तुर्की में 35 हजार अवैध प्रवासी हिरासत में, 16000 से अधिक निर्वासित
अंकारा। तुर्की में पिछले दो महीनों में 35,000 से अधिक अवैध प्रवासियों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें 16 हजार से अधिक लोगों को देश से निर्वासित किया गया है। तुर्की के गृह मंत्री अली येरलिकाया ने ए हैबर प्रसारक के टेलीविजन पर अपने संबोधन में यह जानकारी दी।
येरलिकाया ने बताया कि पिछले दो महीनों में छापों की कार्रवाई में 35,797 अवैध प्रवासियों को हिरासत में लिया गया है।इनमें से 16,018 प्रवासियों को निर्वासित किया गया तथा 19502 के लिए निर्वासन केंद्रों में आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि प्रयोग के तौर पर इस्तांबुल में प्रवासन प्रबंधन महानिदेशालय के नौ मोबाइल केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां किसी प्रवासी के बायोमेट्रिक्स और देश में प्रवासन की स्थिति की तुरंत जांच करना संभव है। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने पूर्व में कहा था कि अवैध प्रवासियों के खिलाफ अभियान के परिणामस्वरूप तुर्की के नागरिक जल्द ही बदलाव महसूस करेंगे।
ये भी पढ़ें : Pakistan On Rajnath Singh : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के LOC पार करने वाले बयान पर भड़का पाकिस्तान, कही ये बात
