रामनगर: युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

दो लोगों पर 307 का मुकदमा दर्ज किया 

रामनगर, अमृत विचार। रामनगर  में गुरुवार की देर रात नेशनल हाईवे 309 रानीखेत रोड पर दो युवकों द्वारा एक युवक पर खुलेआम गोली चला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई ।  

एसएसआई अनीस अहमद ने बताया कि बीती रात गुरुवार को टेडा रोड लखनपुर निवासी सुनील जोशी पुत्र दया किशन जोशी नाम के युवक पर लखनपुर चुंगी के समीप ग्राम लुटाबड़ निवासी रोहित पांडे और टेडा रोड लखनपुर निवासी प्रशान्त सिंह रावत पुत्र दो युवकों द्वारा गोली चला कर उसे घायल कर दिया गया था।

उन्होंने बताया कि इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला करने के मामले में धारा 307 के तहत  मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है तो वही गोली लगने से घायल हुए युवक को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर होने के चलते उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

रामनगर में लगातार बढ़ रही अपराधिक घटनाओं से लोग दहशत में जीने को मजबूर है लोगों ने पुलिस प्रशासन से ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के साथ ही  बढ़ते नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: टैंकर ठेकेदारों का कल से हड़ताल पर जाने का ऐलान
 

संबंधित समाचार