अहमदाबाद के एक अस्पताल में लगी आग, 100 मरीजों को सुरक्षित निकाला गया

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद शहर में एक बहुमंजिला अस्पताल के बेसमेंट में आग लग गई, जिसके बाद एहतियात के तौर पर करीब 100 मरीजों को अस्पताल से सुरक्षित निकाला गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

साहीबाग पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार, सुबह साढ़े चार बजे राजस्थान हॉस्पिटल के बेसमेंट में आग लग गई। पुलिस निरीक्षक एम डी चंपावत ने बताया, दमकल कर्मी आग बुझाने के काम में लगे हुए हैं। अस्पताल के बेसमेंट से लगातार धुंआ निकल रहा है। उन्होंने कहा,करीब सौ मरीजों को एहतियात के तौर पर अस्पताल से बाहर ले जाया गया है। अस्पताल का संचालन एक परमार्थ ट्रस्ट करता है।

ये भी पढे़ं-  पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई में मुहर्रम के जुलूस के दौरान हिंसा, 10 पुलिसकर्मी घायल

 

संबंधित समाचार