पाकिस्तान में राजनीतिक दल के कार्यकर्ता सम्मेलन में विस्फोट में 20 लोगों की मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

पेशावर। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में रविवार को एक इस्लामी राजनीतिक दल के एक सम्मेलन में हुए विस्फोट में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी मीडिया की एक खबर से मिली।

‘जियो न्यूज’ ने पुलिस के हवाले से बताया कि यह विस्फोट बाजौर के खार में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) के कार्यकर्ता सम्मेलन में हुआ। पुलिस ने कहा कि इस विस्फोट में करीब 50 लोग घायल हो गए और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कानून लागू करने वाली एजेंसियों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। ‘रेस्क्यू 1122’ के प्रवक्ता बिलाल फैजी ने ‘डॉन’ समाचार पत्र को बताया कि पांच एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। 

 
 

संबंधित समाचार