तुर्किये में यात्री बस दुर्घटना में सात की मौत, 23 घायल

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

अंकारा। पूर्वी कार्स प्रांत तुर्किये में रविवार को एक यात्री बस के सड़क से उतरकर राजमार्ग पर पलट जाने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गए। सरकारी टीआरटी चैनल ने यह जानकारी दी।

टीआरटी ने कार्स प्रांत के गवर्नर तुर्कर ओक्सुज के हवाले से बताया कि एर्ज़ुरम-कार्स राजमार्ग के सारिकमिस जिले के काराकुर्ट गांव के प्रवेश द्वार पर पुल से गुजरने के बाद यात्री बस एक गोदाम में पलट गई। टीआरटी ने बताया कि यात्री बस लगभग 50 मीटर की ऊंचाई से गिर कर पलट गई। मेडिकल टीमें, जेंडरमेरी और अग्निशमन दल को घटनास्थल पर भेजा गया। 

ये भी पढे़ं- पाकिस्तान में राजनीतिक दल के कार्यकर्ता सम्मेलन में विस्फोट में 20 लोगों की मौत 

 

संबंधित समाचार