विदेशी कोषों की बिकवाली के चलते सेंसेक्स और निफ्टी की कमजोर शुरुआत 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मुंबई। विदेशी कोषों की लगातार बिकवाली के बीच निवेशकों के सतर्क रहने से सोमवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट हुई। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 161.3 अंक गिरकर 65,998.90 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 48.45 अंक गिरकर 19,597.60 पर था। हालांकि, बाजार ने बाद में गिरावट की भरपाई की और खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 10.26 अंक बढ़कर 66,170.46 पर और निफ्टी 1.40 अंक चढ़कर 19,647.45 पर था। 

सेंसेक्स के शेयरों में एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और कोटक महिंद्रा बैंक में उल्लेखनीय गिरावट हुई। दूसरी ओर एनटीपीसी, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स और टीसीएस में बढ़त देखने को मिली। इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84.50 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। 

ये भी पढ़ें- अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सात पैसे गिरकर 82.25 पर 

संबंधित समाचार