फारूक अब्दुल्ला ने गुरुग्राम में इमाम की हत्या की निंदा की, बोले-  सरकार को अपराधियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करनी चाहिए

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

श्रीनगर। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने हरियाणा के गुरुग्राम में एक मस्जिद में नायब इमाम की हत्या की मंगलवार को निंदा की और कहा कि सरकार को अपराधियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करनी चाहिए।

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने ट्विटर पर कहा, “पार्टी के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला हरियाणा में एक मस्जिद के अंदर एक नायब इमाम की जघन्य हत्या की कड़ी निंदा करते हैं और सरकार से तत्काल कार्रवाई करने तथा स्थिति को नियंत्रण में लाने का अनुरोध करते हैं।

पुलिस ने मंगलवार को कहा कि भीड़ ने गुरुग्राम में एक मस्जिद पर हमला कर उसके नायब इमाम की हत्या कर दी, जिसके साथ ही नूंह जिले में विश्व हिंदू परिषद के जुलूस को रोकने की कोशिश के दौरान भड़की हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है।

श्रीनगर से लोकसभा सांसद अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि यह कोई इकलौती घटना नहीं है और सोमवार को एक आरपीएफ कांस्टेबल ने कथित तौर पर एक ट्रेन में तीन मुसलमानों और अपने वरिष्ठ सहकर्मी की हत्या कर दी थी। पार्टी ने कहा, “ऐसी घटनाओं के बीच देश प्रगति नहीं कर सकता। सरकार को अपराधियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करनी चाहिए।

संबंधित समाचार