बरेली: नूंह में हुई घटना से अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा हिंदू, उपद्रवियों पर हो सख्त कार्रवाई
बरेली, अमृत विचार। हरियाणा के नूंह में हुए घटना को लेकर हिंदू समाज में रोष है। जिस तरह से देश में हिंदुओं पर एक विशेष समुदाय द्वारा हमला किया जा रहा है उससे देश का हिंदू अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है। भाजपा सरकार होने के बाद भी इस तरह से दंगे हो रहे हैं। यह बहुत ही अशोभनीय है।
नूंह में हुई घटना को लेकर आज विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। इस दौरान ज्ञापन देने के बाद विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी ने बताया 31 जुलाई को जो भी हुआ वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। पवित्र श्रावण मास में प्रतिवर्ष सोमवार को नूंह (मेवात) के अंदर भगवान शंकर का आशीर्वाद लेने के लिए महाभारत कालीन पांच मंदिरों में श्रद्धालु जाते हैं।
इस दिन लगभग 20-25 हजार लोग पहुंचे हुए थे। यात्रा शुरू हुए 15 मिनट भी नहीं हुए कि उन पर इस्लामिक जेहादी उपद्रवियों ने गोलियां और पत्थर बरसाने तथा आगजनी शुरू कर दी। श्रद्धालुओं ने जब देखा कि स्थिति नियंत्रण से बाहर जा रही है, तो पीछे हटने का प्रयास किया। जिसके बाद देखा पीछे से भी पत्थर और पेट्रोल बम बरस रहे थे। कारों, बसों और अन्य वाहनों को आग लगाई जा रही थी। दो लोगों को गोलियां लगीं मंदिर और पुलिस चौकियों में शरण लिए हिन्दुओं पर भी हमले किए गए।
लोगों के लिए यह बहुत चिंता का विषय है कि नूंह में डायरेक्ट एक्शन डे की तरह का वातावरण बना था। यह दुष्कृत्य किसी हालत में स्वीकार नहीं किया जा सकता। हिंदू धार्मिक यात्रा पर हुए इस क्रूर जेहादी आतंकी हमले के कारण बजरंग दल के दो कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या हुई है और समाज के दो अन्य व्यक्ति भी मारे गए। इस घटना से संगठन तथा हिन्दू समाज आक्रोशित है।
इसके विरुद्ध वह मांग करते है नूंह संपूर्ण (मेवात) क्षेत्र को सील करके प्रत्येक इस्लामिक जेहादी दंगाई को सर्च करके संवैधानिक रूप से समूल नष्ट किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि इस प्रकार की घटना भविष्य में कभी नहीं होगी। साथ ही वह मांग करते है इस प्रकार की हमारी धार्मिक,आध्यात्मिक, सामाजिक यात्राओं के लिए समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मृतकों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपया दिया जाए तथा घायलों को 20-20 लाख रुपये दिये जाएं।
ये भी पढ़ें- बरेली: रिपोर्ट लिखाने पर घर में घुसकर की मारपीट, महिलाओं को पीटा और कीं अश्लील हरकतें
