बरेली: रिपोर्ट लिखाने पर घर में घुसकर की मारपीट, महिलाओं को पीटा और कीं अश्लील हरकतें

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। पांच हजार की रंगदारी न देने पर दबंगों ने युवक को पीट दिया था। जिसकी रिपोर्ट लिखाने पर आरोपी बौखला गए। आरोपियों ने युवक के घर में घुसकर तोड़फोड़ कर दी। जिसका विरोध करने पर आरोपियों ने युवक और घर में मौजूद महिलाओं को पीटकर उनके कपड़े फाड़कर अश्लील हरकतें कीं। वहीं सीबीगंज पुलिस पर आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिस दबंगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है।

सीबीगंज के ठिरिया ठाकुर निवासी एक युवक का आरोप है कि वहीं के रहने वाले दबंग बादाम सिंह के पुत्र शिव कुमार उर्फ गब्बर ने युवक से पांच हजार की रंगदारी मांगी थी। जिसका विरोध करने पर आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे पीट दिया था। जिसकी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप है कि रिपोर्ट दर्ज कराने से आरोपी बौखला गए। 

आरोपी गब्बर ने चटकन उर्फ श्याम सिंह और अपने दबंग साथी वीरेंद्र पुत्र प्रेम पाल, विक्की पुत्र ओमकार, रोहित पुत्र छत्रपाल और नन्हे पुत्र ओमकार के साथ मिलकर घर में घुसकर चढ़ाई कर दी। आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने महिलाओं के साथ भी मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए और अश्लील हरकतें कीं और बाइक लूटकर फरार हो गए। वहीं इस मामले में पुलिस पर आरोप है कि शिकायत के बाद भी आरोपियों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

ये भी पढ़ें- बरेली: हिन्दू जागरण मंच ने की कांवड़ियों की सुरक्षा की मांग, SSP को सौंपा ज्ञापन

 

 

संबंधित समाचार