Leopard Attack : सीतापुर में दहशत - तेंदुए के हमले से बच्चे की मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

सीतापुर, अमृत विचार। जिले के सीमावर्ती तम्बौर इलाके में तेंदुए ने हमला कर मासूम बच्चे की जान ले ली। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ने के प्रयास में जुट गई है। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है। लोग अपने बच्चों को घरों से नहीं निकलने दे रहे हैं। तेंदुए के हमले की घटना तम्बौर थाना क्षेत्र के गांव हरकी बेहड की है। जहां पर बीते बुधवार को अजीत जयसवाल पुत्र उमेश जयसवाल उम्र करीब दस वर्ष के ऊपर गांव में पहुंचे तेंदुए ने अचानक से हमला कर दिया। 

ग्रामीणों का कहना है कि चीख-पुकार सुनकर कुछ लोगों ने शोर मचाया तब तक तेंदुआ वहां से भाग गया। बताते हैं कुछ ही देर में मासूम की मौत हो गई। परिवार में कोहराम मचा हुआ है रो रोकर परिजनों का बुरा हाल हो गया है। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन खाली हाथ ही लौटना पड़ा। लोगों का कहना है कि बच्चे के ऊपर हमला करने के बाद तेंदुए ने एक सांड को भी अपना शिकार बनाया है।

बोले जिम्मेदार 
इस बाबत जिला वन अधिकारी बृजमोहन शुक्ला ने बताया कि तम्बौर सीतापुर के बॉर्डर का इलाका है। नदी के उस पार लखीमपुर खीरी लग जाता है, हिंसक जानवर इस समय लखीमपुर से आ रहे हैं। तेंदुए को पकड़ने के लिए कैमरे लगाए जा रहे हैं। वन विभाग की टीम लगी हुई है। पिंजड़े भी लगाए जा रहे हैं। जल्द ही तेंदुए को काबू कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें -छावनी बना BHU कैंपस, हॉस्टल के छात्रों ने बवाल के बाद किया जबरदस्त पथराव

संबंधित समाचार