उत्तरकाशी: आकाशीय बिजली की चपेट में आए मां-बेटी

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

उत्तरकाशी, अमृत विचार। उत्तरकाशी जिले के बड़कोट में बड़ा हादसा हो गया। नौगांव ब्लॉक के बचाण गांव में एक मां-बेटी खेतों में काम करने गई थी। तभी अचानक उनके ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई। दोनों बिजली की चपेट में आकार झुलस गए। 108 की मदद से मां-बेटी को अस्पताल पहुंचाया गया। सीएचसी बड़कोट में दोनों का इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि अभी दोनों कहते से बाहर हैं। 

मां का नाम टिकमा देवी (48) और बेटी का नाम पूनम देवी (26) बताया जा रहा है। ये लोग नौगांव के बचाण गांव के कफोलामें रहते थे। दोपहर बाद दोनों खेत में काम करने निकले थे तभी आकाशीय बिजली चमकी और दोनों उसकी चपेट में आ गए। ग्रामीणों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर दोनों का उपचार चल रहा है। सीएचसी के डॉ. अंगद राणा ने बताया कि दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है।      

 

 

संबंधित समाचार