हल्द्वानी: टेंट हाउस में अज्ञात कारणों की वजह से लगी आग, क्षेत्र में फैली सनसनी

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। हल्द्वानी के लामाचौड़ में दोपहर को बड़ा हादसा हो गया। क्षेत्र में स्थित राज टेंट हाउस में भीषण आग लग गई। अभी तक आग लगने का कारण नहीं पता चल पाया है। अचानक टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग लगने से आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। 

सूचना पर पहुंची दमकल की टीम आग भुजाने के प्रयास में जुटी है। जानकारी के अनुसार मुखानी थाना क्षेत्रान्तर्गत गुरूवार को लामाचौड़ में एसबीआई बैंक के समीप स्थित राज टेंट हाउस में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई। फिलहाल खबर लिखे जाने तक मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 3 गाड़ियां आग पर काबू करने में जुटी है।

यह भी पढ़ें: उत्तरकाशी: आकाशीय बिजली की चपेट में आए मां-बेटी