प्रतापगढ़: दर्शनार्थियों से भरा मालवाहक टेम्पो पलटा, दो युवतियों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रतापगढ़। घुश्मेश्वर नाथ (घुइसरनाथ) धाम के लिए जा रहा दर्शनार्थियों से भरा मालवाहक टेम्पो लालगंज से कालाकांकर मार्ग पर वर्मा नगर मोड़ के पास शुक्रवार दोपहर असंतुलित होकर सड़क के किनारे पलट गया। जिसमें दो युवतियों की मौत हो गई। घायलों का अस्पताल के इलाज चल रहा है।

संग्रामगढ़ के लालू पट्टी निवासी रामसुमेर निशान चढ़ाने के लिए घुइसरनाथ धाम मालवाहक टेंपो से जा रहे थे। उसी में घर परिवार और गांव के लोग दर्शन करने के उद्देश्य से सवार थे। टेंपो पलटने से इसमें सवार सभी लोग दब गए और चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। 

इस हादसे में सुरेश कुमार की पुत्री कोमल (18) और राम सुमेर की की पुत्री सीमा देवी (19) को लालगंज ट्रामा सेंटर में मृत घोषित कर दिया गया। घायल अमित कुमार, राम सुमेर की पत्नी सूरसती बेटे राज समेत घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। घायलों में दो की हालत गंभीर बनी है।अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल है। वहीं मालवाहक में रोक के बावजूद सवारी बैठाने की पुलिस जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें : आबकारी नीति मामले: सिसोदिया को नहीं मिली SC से राहत, चार सितंबर को होगी जमानत याचिकाओं पर सुनवाई

संबंधित समाचार