मुरादाबाद : 'सावन माह में शराब की दूकानें बंद करो', मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे शिव सैनिक, दी चेतावनी
कलेक्ट्रेट के बाहर भूख हड़ताल पर बैठे शिव सैनिक
मुरादाबाद, अमृत विचार। शिव सैनिक सावन मास में कांवड़ियों के लिए सड़कों की साफ-सफाई और गड्ढ़े सही कराने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट के बाहर पांच घंटे तक भूख हड़ताल पर बैठे। जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एसीएम को सौंपा।
शुक्रवार को जिला प्रमुख डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा के साथ शिव सैनिकों ने कलेक्ट्रेट के बाहर भूख हड़ताल की। एसीएम को सौंपे ज्ञापन में कहा कि पवित्र मास में कांवड़ियों के शिविर लगाकर भोजन की व्यवस्था कराई जाए और स्वास्थ्य के लिए शिविर लगाए जाए। मदिरा की दुकानें पूरी तरह से बंद रहनी चाहिए।
महानगर प्रमुख गुड्डू सैनी ने कहा कि प्रशासन ने महानगर में 500 से अधिक मीट दुकानदारों की दुकानें बंद करा कर उनके परिवार के पेट पर लात मारने का काम किया है। जबकि शराब, गांजा, भांग आदि की दुकानें खुल रही हैं। दुकानों पर प्रिंट रेट से 10 रुपये अधिक में शराब बेची जा रही है। पिछले सप्ताह भी शिव सैनिकों ने कावंड़ियों के लिऐ सड़कों की सफाई, गड्ढा मुक्त सड़क, भोजन व स्वस्थ शिविर लगाने, शराब की दुकानें बंद करने को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा था।
सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक भूख हड़ताल पर रहे। ऐलान किया कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो शिव सैनिक अब कमिश्नर कार्यालय पर अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे। भूख हड़ताल में भवानी सेना जिला अध्यक्ष मंजू राठौर, युवा जिला प्रमुख मनोज ठाकुर, युवा महानगर प्रमुख राकेश प्रजापति, जिला प्रमुख व्यापार सेना कासिम मंसूरी, जिला सचिव विजय सेठ, अजय सैनी, राजबाला कश्यप, राजेंद्र कश्यप, नेमवती चंद्रा, शीला देवी, पंकज प्रजापति, मुकेश वर्मा, बाबू सैनी आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : हाईस्कूल फेल, पत्नी संग जयपुर में रहता था आतंकी अहमद रजा
