काशीपुर: ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आकर बैंक कर्मी महिला की मौत
ड्यूटी पर जाने के दौरान शगुन गार्डन के पास हुआ हादसा
काशीपुर, अमृत विचार। ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आकर बैंक कर्मी महिला की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है।
कुंडेश्वरी रोड स्थित अपना घर कॉलोनी निवासी पूनम प्रकाश (35) पत्नी रवि प्रकाश मुरादाबाद रोड स्थित यूके बैंक की शाखा में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत थीं। शुक्रवार को पूनम अपनी स्कूटी लेकर ड्यूटी पर जा रही थी। कुंडेश्वरी रोड पर शगुन गार्डन के पास ट्रैक्टर ट्रॉली के चालक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। ट्राली के नीचे दबने से पूनम की मौत हो गई। इस दौरान घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई।
ट्रैक्टर ट्रॉली चालक मौका पाकर फरार हो गया। आईटीआई पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर महिला का शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के पति रवि प्रकाश आईआईएम में असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव आईटी के पद पर कार्यरत हैं। मृतका अपने पीछे 5 वर्षीय एक बच्ची को छोड़ गई है। खबर लिखे जाने तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।
