काशीपुर: अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह के दो लोग दबोचे
अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह के दो लोग दबोचे
रेकी कर हाट बाजार से करते थे चोरी, रात को बेचने की थी योजना
काशीपुर, अमृत विचार। कोतवाली पुलिस ने अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने चोरी की 14 बाइक बरामद की हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपी यूपी व उत्तराखंड में लगने वाली हाट बाजार से बाइक चोरी करते थे।
शनिवार को कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि बाइक चोरी की घटनाओं के खुलासे में लगे कटोराताल चौकी प्रभारी नवीन बुधानी को मानपुर रोड पर मानव बिहार के पास गश्त के दौरान दो संदिग्ध बाइक सवार नजर आए। उनकी गतिविधियों पर शक होने पर पुलिस ने उनका पीछा कर वहां से कच्चे रास्ते पर झाड़ियों के पास से उन्हें दबोच लिया।
झाड़ियां हटाने पर पुलिस को वहां चोरी की 14 बाइक बरामद हुईं। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी निवासी मानपुर रोड, काशीपुर और जुनैद अंसारी निवासी काजीबाग थाना काशीपुर बताया। आरोपियों ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के काशीपुर, आईटीआई, रामनगर तथा उसके आसपास के क्षेत्रों की साप्ताहिक बाजार से बाइक चुराते हैं।
इसके लिए वह रेकी करने के बाद बाइक चोरी कर लेते थे और उसकी पहचान छिपाने के लिए उसका नंबर प्लेट हटा देते थे। उसके बाद झाड़ियों में छिपा देते थे। जिन्हें रात को बाहर बेचने की योजना थी। एसएसपी ने बताया कि आरोपी अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह के सदस्य है।
पुलिस टीम में पुलिस टीम कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई नवीन बुधानी, हेड कांस्टेबल रंजीत प्रसाद, सिपाही प्रेम कनवाल, ईश्वर सिंह, गिरीश मठपाल, गौरव सनवाल, सुरेंद्र सिंह, एसपीओ माजिद, विक्की व हरजीत शामिल रहे।
यह भी पढ़ें: Mansi Negi: उत्तराखंड की बेटी का विदेश में भी बोल-बाला, कांस्य पदक जीतकर बढ़ाया देश का मान
