पुंछ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सात गो तस्कर गिरफ्तार, 41 गोवंश किये मुक्त 

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पुलिस ने गोवंश की तस्करी करने वाले सात आरोपियों को गिरफ्तार कर 41 गोवंश पशुओं को बचाया है। पुंछ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनय श्रमा ने रविवार को बताया कि 41 गोवंशों को तस्करों के चंगुल से बचाया गया है और विभिन्न स्थानों से सात आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। 

उन्होंने बताया कि दो वाहन भी जब्त किये गये हैं और सात प्राथमिकी दर्ज की गयी है। उन्होंने कहा कि आरोपी वाहनों में और पैदल 41 गोवंशों को लेकर कश्मीर की ओर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि सभी गोवंशों को बचा लिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

यह भी पढ़ें- नूंह हिंसाः प्रशासन ने चौथे दिन की बड़ी कार्रवाई, झड़प के दौरान पथराव के लिए इस्तेमाल की गईं अवैध संरचनाओं को ढहाया

संबंधित समाचार