रुद्रपुर: मामूली कहासुनी में युवक पर धारदार हथियार से हुए प्रहार
रुद्रपुर, अमृत विचार। आदर्श कॉलोनी घास मंडी में उस वक्त अफरा- तफरी मच गई। जब वही के रहने वाले एक युवक से मामूली कहासुनी के बाद बाहर से आए युवकों ने धारदार हथियार से युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। चीख पुकार की आवाज सुनकर हमलावर मौके से फरार हो गए और घायल को गंभीर हालत में निजि अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने तहरीर आने के बाद हमलावरों की तालाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार आदर्श कॉलोनी घासमंडी के रहने वाले युवक ऋषभ गुप्ता का मंगलवार की देर शाम साढे़ बजे वही के रहने वाले युवक से किसी बात को लेकर मामूली विवाद हो गया था। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद युवक ठेले पर कुछ खा रहा था कि दूसरे युवक ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया।
बाहर से आए युवकों ने धारदार हथियार से ऋषभ पर हमला शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों की भीड़ जुटता देख हमलावर मौके से फरार हो गए। घायल को आनन फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घायल के पिता अनिल गुप्ता ने आदर्श कॉलोनी चौकी पुलिस को तहरीर देकर कार्र वाई की मांग की। उधर, चौकी प्रभारी महेश कांडपाल ने बताया कि ह मलावरों की सरगर्मी से तालाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
