कानपुर : सड़क पर बाइक खड़ी करने पर थाना प्रभारी ने शिक्षक को जड़ा थप्पड़
अमृत विचार, कानपुर । संवेदनशील इलाके बेकनगंज में बुधवार को माहौल बिगड़ते-बिगड़ते बचा। थाना प्रभारी ने सड़क पर बाइक खड़ी करने पर एक शिक्षक को थप्पड़ मार दिया और उसको थाने ले गए तो दुकानदार भड़क गए। दुकानों के शटर गिराकर हंगामा कर दिया।
डीसीपी सेंट्रल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचीं। शहरकाजी समेत अन्य लोग थाने पहुंच गए। डीसीपी ने सभी को समझाकर शांत कराया। उन्होंने थाना प्रभारी के रवैये को गलत मानते हुए कार्रवाई का भरोसा दिलाया। रात में थाना प्रभारी का ट्रांसफर कैंट कर दिया गया। कैंट एसओ अर्चना सिंह को बेकनगंज का चार्ज दिया गया है।
बेकनगंज बाजार में सड़क पर वाहन खड़ा करने की वजह से अक्सर जाम लग जाता है। मंगलवार को थाना प्रभारी अजय कुमार वहां से गुजर रहे थे। तभी उनकी नजर सड़क पर खड़ी गाड़ियों पर पड़ी। थाना प्रभारी ने सभी गाड़ियों का चालान करवाया। शिक्षक मो. सिराज बाइक उठाने लगे तो थाना प्रभारी ने उनको अपशब्द कहते हुए फटकार लगाई।
मो. सिराज ने अपनी गलती मान ली, लेकिन आरोप है कि थाना प्रभारी ने उनको थप्पड़ मार दिया। इस पर राहगीरों और दुकानदारों की भीड़ जमा हो गई और हंगामा करने लगी। भीड़ बढ़ते देख थाना प्रभारी मो. सिराज को थाने ले गए। इस पर दुकानदारों ने दुकानों के शटर गिराकर हंगामा कर दिया। शहरकाजी समेत अन्य लोग भी पहुंच गए।
डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने कार्रवाई का आश्वासन देकर दुकानदारों को शांत कराया। डीसीपी ने पीड़ित शिक्षक मो. सिराज से बात भी की, तो उन्होंने तहरीर देने से मना कर दिया। कहा वह अब सड़क पर बाइक नहीं खड़ी करेंगे। उन्होंने शांति की अपील का वीडियो भी जारी किया।
विवादित हैं थाना प्रभारी
बेकनगंज थाना प्रभारी अजय कुमार पर पहले भी कई आरोप लग चुके हैं। उन पर निर्माणाधीन मकानों में उगाही के आरोप लग चुके हैं। इसके अलावा उन पर विवादित मकानों पर कब्जा कराने का ठेका उठाने का भी आरोप लग चुका है।
थाना प्रभारी को संयम से काम लेना चाहिए था। अगर गाड़ी गलत तरीके से खड़ी थी तो चालान करना चाहिए। उनको किसी को मारना नहीं चाहिए था।
प्रमोद कुमार, डीसीपी सेंट्रल
ये भी पढ़ें - बहराइच : एक्सिस बैंक के शाखा प्रबंधक और अधिशासी अभियंता पर गबन का केस दर्ज
