बहराइच में टला बड़ा हादसा: चलती रोडवेज बस का निकला पहिया, बाल-बाल बचे यात्री, देखें Video
विशेश्वरगंज, बहराइच/अमृत विचार। गोंडा-बहराइच मार्ग पर गुरुवार दोपहर में बहराइच जा रही रोडवेज बस का पहिया निकल गया। जिसके चलते बस पलटने से बच गई। बस की चपेट में आने से बाइक सवार घायल हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 12:00 बजे गोंडा डिपो की बस संख्या यूपी 43 बीटी 9595 बहराइच की तरफ जा रही थी।
बहराइच में टला बड़ा हादसा: चलती रोडवेज बस का निकला पहिया, बाल-बाल बचे यात्री
— Amrit Vichar (@AmritVichar) August 10, 2023
अनुबंधित बस की चपेट में आने से बाइक सवार हुआ घायल#बहराइच #Bahraich pic.twitter.com/IR8Hz2YfwH
चलती बस में अचानक तेज आवाज सुनकर ड्राइवर ने अपनी सूझ-बूझ से बस की गति धीमी करने लगा। तभी अचानक बस के बाएं साइड का चक्का निकलकर सड़क के किनारे जा रहे कन्हैया लाल पुत्र नरसिंह उम्र (30) निवासी उधरना सरहदी थाना विशेश्वरगंज से टकरा गया। जिससे वह घायल हो गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भेजा गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं अनुबंधित बस में सवार सभी यात्री बाल बाल बच गए। यात्रियों में अफरा तफरी मच गई।
यह भी पढ़ें:-प्राण प्रतिष्ठा समारोह: अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रहने-खाने के होंगे भव्य इंतजाम
