कैंसर रोगियों के लिए योगी सरकार ने उठाया कदम, बेहतर इलाज के लिए बनेगा सेंटर
सेंटर फॉर एडवांस मॉलेक्यूलर डायग्नॉस्टिक्स एंड रिसर्च फॉर कैंसर से मरीजों को मिलेगी राहत
लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के लोगों को उत्तम स्वास्थ्य सेवा और इलाज मुहैया कराने के लिए योगी सरकार लगातार काम कर रही है। इसी दिशा ने कैंसर ट्रीटमेंट व रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए सीएम ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। सीएम के इस कदम से कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट (केएसएसएससीआई) में एक 'सेंटर फॉर एडवांस मॉलेक्यूलर डायग्नॉस्टिक्स एंड रिसर्च फॉर कैंसर' के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है।
सीएम योगी की मंशा है कि इस सेंटर को कल्याण सिंह सुपर स्पशियलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट परिसर में ही पीपीपी मॉडल पर विकसित किया जाए। एक प्रकार से यह सेंटर प्राथमिक से लेकर तृतीय\ सुपर स्पेशलिटी स्तर के इलाज के राज्यव्यापी तंत्र के रूप में कार्य करेगा। बताया जा रहा है कि कैंसर के क्षेत्र में विश्व स्तरीय शोध को बढ़ावा देने के साथ ही कैंसर के गुणवत्तापूर्ण इलाज के लिए इस सेंटर के निर्माण को हरी झंडी मिल गई है।
दरअसल, बीते कुछ सालों में कैंसर मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसके पीछे का मुख्य कारण नशा, जीवनशैली समेत प्रदूषण को माना जा रहा है। इसी के चलते योगी सरकार ने सेंटर फॉर एडवांस मॉलेक्यूलर डायग्नॉस्टिक्स एंड रिसर्च फॉर कैंसर के स्थापना का खाका खींचा है। बताया जा रहा है कि कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट (केएसएसएससीआई) के परिसर में ही 25 हजार वर्ग फीट क्षेत्रफल में यह सेंटर बनाया जायेगा। जिसकी देखरेख का जिम्मा आईआईटी कानपुर और कार्किनोस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड मुंबई के ऊपर होगा। इसके लिए जल्द ही इन दोनों संस्थानों के बीच एक एमओयू भी साइन होगा।
यह भी पढ़ें:-आजमगढ़: आईआईटी कोचिंग कर रहे छात्र ने फंदा लगाकर दी जान, परिजनों में कोहराम
