Ganapath: Part 1 में नजर आएगी टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की जोड़ी, एक-दूसरे को बताया पार्टनर

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ और अभिनेत्री कृति सेनन की सुपरहिट जोड़ी फिल्म गणपथ: पार्ट 1 में नजर आयेगी। टाइगर-कृति की फिल्म 'गणपथ पार्ट 1' पिछले कुछ समय से सुर्खियों में है। टाइगर श्रॉफ और कृति सैनन ने वर्ष 2014 में प्रदर्शित फिल्म ‘हीरोपंती’ के साथ एक साथ डेब्यू किया था।अब यह जोड़ी ‘गणपथ: पार्ट 1’ में वापस आ रही है।

टाइगर ने अपने और कृति की एक वीडियो अपने इंस्टा स्टोरीज पर पोस्ट किया। कैप्शन में टाइगर श्राफ ने लिखा, ऑल्मोस्ट टाइम पार्टनर। जवाब में कृति सैनन ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर री-पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा"टाइम फ्लाइज!! ऑल ग्रोन अप अस! पूजा एंटरटेनमेंट प्रस्तुत 'गुड कंपनी के सहयोग से निर्मित गणपथ पार्ट 1', विकास बहल द्वारा निर्देशित हैं। 

Ganapath

फिल्म का निर्माण वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और विकास बहल ने किया हैं। यह फिल्म 20 अक्टूबर 2023 को रिलीज होगी। 

ये भी पढ़ें : Bhojpuri: खेसारीलाल यादव की फिल्म LADLA 2 का फर्स्ट लुक रिलीज, मां-बेटे के बीच दिखा अटूट प्यार

संबंधित समाचार