Asia Cup : एशिया कप के लिए बांग्लादेश टीम घोषित, शाकिब अल हसन करेंगे कप्तानी, तंजिद हसन को मिला मौका
ढाका। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने शनिवार को एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की जिसमें सलामी बल्लेबाज तंजिद हसन को पहली बार राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया। तमीम इकबाल पीठ की चोट के कारण एशिया कप से बाहर हो गये है, जिससे टीम का पारी की शुरुआत करने वाला एक स्थान खाली हो गया। बीसीबी मुख्य चयनकर्ता मिन्हाजुल अबेदीन ने कहा, तंजिद पिछले कुछ वर्षों से अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और हाल में एमर्जिंग एशिया कप में उसने शानदार खेल दिखाया।
Shakib Al Hasan to lead Bangladesh's 17-member squad at the Asia Cup.
— ICC (@ICC) August 12, 2023
Full squad ⬇️https://t.co/GwWHAHigzb
मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला के बाद टीम से बाहर किये गये अनुभवी महमूदुल्लाह की फिटनेस शिविर में बुलाये जाने के बावजूद अनदेखी की गयी। एशिया कप 30 अगस्त से शुरु होगा जिसमें बांग्लादेश को ग्रुप बी में रखा गया है जो 31 अगस्त को पहला मैच सह मेजबान श्रीलंका के खिलाफ कैंडी में खेलेगा। दूसरे मैच में तीन सितंबर को बांग्लादेश की भिड़ंत पाकिस्तान से होगी।
ICYMI, Bangladesh have announced a new ODI captain 🇧🇩
— ICC (@ICC) August 12, 2023
Details ⬇️https://t.co/Gm0cinQbz0
बांग्लादेश टीम : शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजिद हसन, नजमुल हुसैन शांटो, तौहिद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तास्किन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शेख मेहदी, नासुम अहमद, शमीम हुसैन, नईम शेख। स्टैंडबाय : ताइजुल इस्लाम, सैफ हसन, तंजिम हसन साकिब।
ये भी पढ़ें : Shakib Al Hasan : एशिया कप से पहले बांग्लादेश को मिला नया कप्तान, शाकिब अल हसन संभालेंगे टीम की कमान
