हल्द्वानी: पहली पाली में 5200 व दूसरी पाली में 5202 अभ्यर्थी अनुपस्थित 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

हल्द्वानी के 16 केंद्रों पर हुई राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा (एई)-2021 

हल्द्वानी, अमृत विचार। हल्द्वानी के 16 परीक्षा केंद्रों में रविवार को राज्य लोक सेवा आयोग की राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा  (एई) की परीक्षा हुई। दो पालियों में परीक्षा हुई। पहली पाली में सुबह 9 से 11 बजे तक सामान्य हिंदी और दूसरी पाली में दिन 2 से 4 बजे तक सामान्य अंग्रेजी की परीक्षा हुई।

नोडल अधिकारी परीक्षा शिव चरण द्विवेदी ने बताया कि सभी केंद्रों पर राज्य अभियंत्रण सेवा सेवा की लिखित परीक्षा पहले दिन सफलतापूर्वक हुई। दो पालियों में परीक्षा हुई। सुबह की पाली में परीक्षा के लिए 6679 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिसमें 5200 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में परीक्षा के लिए 6679 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिसमें 5202 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि 18 अगस्त तक यह परीक्षा जारी रहेगी।  

 बता दें कि राज्य लोक सेवा आयोग ने 1 सितंबर 2021 को सहायक अभियंता (एई) के 166 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। एक से 21 सितंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन भरे गए। रुड़की, हरिद्वार समेत प्रदेश के 19 परीक्षा केंद्रों पर 23 से 27 अप्रैल 2022 तक परीक्षा हुई।

मगर पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक मामले की खोज के दौरान एसआइटी को इस परीक्षा में धांधली का पता चलने और 9 छात्रों के नकल करने की बात सामने आने पर आयोग ने इस परीक्षा को निरस्त कर दिया गया था। अब यह परीक्षा पूर्व में जारी विज्ञापन के अुनसार दोबारा कराई गई है।   

यह भी पढ़ें: काशीपुर: ढेला नदी किनारे बना मकान ढहा