प्रकाश हत्याकांड: फरार भाइयों की रामपुर में तलाश शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद आरोपी

रुद्रपुर, अमृत विचार। प्रीत विहार कॉलोनी में हुए प्रकाश हत्याकांड के फरार चल रहे हत्यारोपी दोनों भाइयों की लोकेशन रामपुर की ओर दिखा रही है। जिसके बाद पुलिस ने यूपी रामपुर में तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि बड़े भाई और दोनों बहनों की गिरफ्तारी के बाद आरोपी चौधरी बंधु रोडवेज बस से रामपुर की ओर रवाना हुए हैं।

बताते चलें कि शुक्रवार की देर रात मामूली विवाद के चलते 19 वर्षीय युवक प्रकाश चौहान की राजीव चौधरी, प्रदीप चौधरी, संजीत चौधरी और काजल व सपना ने मिलकर बंधक बनाया और धारदार हथियार से प्रहार कर दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने हत्यारोपी राजीव चौधरी और काजल व सपना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। हत्याकांड में शामिल प्रदीप और संजीत पुलिस की पकड़ से फरार हो गए थे।

जब पुलिस ने हत्याकांड के दूसरे दिन रोडवेज बस स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल की तो पाया कि देर रात छिपने के बाद दोनों भाई रामपुर डिपो की बस में बैठकर रामपुर की तरफ निकले हैं। जिसके बाद रंपुरा चौकी प्रभारी केसी आर्या और एसएसआई अर्जुन गिरि ने रामपुर में सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।