बिहार: नीतीश कुमार के स्वतंत्रता दिवस संबोधन के दौरान सुरक्षा में चूक, जानें क्या हुआ?

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पटना। स्वतंत्रता दिवस पर मंगलवार को यहां ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संबोधन के दौरान सुरक्षा में चूक का मामला प्रकाश में आया है। पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में नीतीश के संबोधन के दौरान पोस्टर लिए एक व्यक्ति ने उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद सुरक्षा अधिकारियों ने तुरंत उस पर काबू पाया और वे उसे कार्यक्रम स्थल से बाहर ले गए। जिला प्रशासन ने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिये हैं। 

पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इस व्यक्ति की पहचान नीतीश कुमार (26) के रूप में की गई है। प्रारंभिक जांच से पता चला कि उसके पिता बिहार सैन्य पुलिस (बीएमपी) के कर्मी थे और कुछ साल पहले कथित तौर पर ड्यूटी पर उनकी मौत हो गई थी। 

व्यक्ति का दावा है कि वह अपने पिता के निधन के बाद अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी पाने का पात्र है और इसी वजह से मुख्यमंत्री से मिलना चाहता है। सिंह ने कहा, ''हमने जांच के आदेश दे दिए हैं और मामले की जांच जारी है।''  

ये भी पढ़ें- 'अगले साल प्रधानमंत्री लाल किले पर नहीं, अपने घर पर फहराएंगे तिरंगा', कांग्रेस का कटाक्ष

संबंधित समाचार