रुद्रप्रयाग: गौरीकुंड में लापता लोगों में एक का शव मंदाकिनी नदी से बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

रुद्रप्रयाग, अमृत विचार। मंगलवार को गौरीकुंड हादसे में लापता लोगों में से एक और लड़की का शव बरामद हुआ। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि शव घटनास्थल से करीब चार किलोमीटर आगे मुनकटिया के पास नदी के किनारे पर मिला। शव की शिनाख्त की जा रही है।

बीते तीन अगस्त की रात में गौरीकुंड डाटपुल के समीप भारी भूस्खलन से हाईवे किनारे बनी तीन दुकानें बह गई थी। इस दौरान दुकान में मौजूद 23 लोग मंदाकिनी नदी में बह गए थे। 7 लोगों के शव बरामद हो चुके थे। वहीं, बचे 16 लोगों की तलाश चल रही थी जिसमें से आज एक लड़की का शव मंदाकिनी नदी से बरामद किया गया है। 

इधर, पुलिस द्वारा लापता लोगों की खोजबीन के लिए गौरीकुंड से रामपुर, शेरसी तक मंदाकिनी नदी किनारे सघन खोजबीन अभियान चलाया जा रहा है।