Uttarakhand Weather:तीन जिलों के लिए जारी हुआ रेड अलर्ट, खतरे के निशान पर पहुंची गंगा
देहरादून, अमृत विचार। उत्तराखंड के कुछ जिलों के लिए भारी बारिश के आसार बताए जा रहे हैं। दून, पौड़ी और टिहरी जिले के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है, वहीं अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट कि चेतावनी है। हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले में भी भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले दो-तीन दिन पूरे प्रदेश में जमकर बारिश होने के आसार हैं। केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, 18 अगस्त तक प्रदेशभर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। अगर आवश्यक न हो तो यात्रा न करें।
हरिद्वार में गंगा कहते के निशान पर बह रही है। बारिश के चलते हरिद्वार में गंगा खतरे के निशान के करीब बह रही है। गंगा से दो लाख 10 हजार 678 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज होने से अभी भी यहां बाढ़ की स्थिति बनी हुई है।
