भारतीय राजदूत ने इजराइल में तिरंगा फहरा कर मनाया स्वतंत्रता दिवस 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

हर्जलिया (इजराइल)। इजराइल में भारत के राजदूत संजीव सिंगला ने मंगलवार को यहां तिरंगा फहराया और 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। इसके साथ ही उन्होंने गहरे होते द्विपक्षीय संबंधों पर प्रकाश डाला। कार्य दिवस होने के बावजूद स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए पूरे इज़राइल से भारतीय यहूदी समुदाय के लोगों, भारतीय छात्रों और प्रवासी भारतीयों समेत 300 से अधिक लोग यहां आये।

ये भी पढ़ें - रूस: कार पार्किंग में धमाका में धमाका, करीब 35 लोगों की मौत

राजदूत सिंगला ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा भारत एवं इज़राइल के बीच गहरे संबंधों पर प्रकाश डाला। भारत पिछले वित्तीय वर्ष में इज़राइल के दूसरे सबसे बड़े व्यापारिक भागीदार के रूप में उभरा है, पहली बार द्विपक्षीय व्यापार में 10 अरब अमेरिकी डॉलर का आंकड़ा पार किया। भारतीय दूत ने दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा, ‘‘इसके लिए, मई में दोनों देशों के बीच औद्योगिक अनुसंधान और विकास सहयोग पर एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए गए थे।’’

सिंगला ने रक्षा क्षेत्र के बारे में भी चर्चा की और स्वदेशी रक्षा विनिर्माण के लिए भारत की प्राथमिकता पर जोर दिया और इजरायली रक्षा उद्योगों को संयुक्त उद्यमों में अपने निवेश को गहरा करने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत का उल्लेख किया, जिसके दौरान उन्होंने उच्च-स्तरीय प्रौद्योगिकियों में सहयोग के क्षेत्रों की पहचान की। भाषा रंजन नरेश

ये भी पढ़ें - स्वतंत्रता दिवस: दिल्ली के जेल महानिदेशक ने की 1,300 दोषियों की सजा में छूट की घोषणा

संबंधित समाचार