Pakistan : फैसलाबाद में कट्टरपंथियों ने कई चर्चों में की तोड़फोड़, बिशप ने मांगी सुरक्षा

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के फैसलाबाद के जरनवाला जिले में ईशनिंदा के आरोप में बुधवार को कई चर्चों में तोड़फोड़ की गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जरनवाला तहसील के पादरी इमरान भट्टी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि ईसा नगरी इलाके में स्थित साल्वेशन आर्मी चर्च, यूनाइटेड प्रेस्बिटेरियन चर्च, एलाइड फाउंडेशन चर्च और शहरूनवाला चर्च में तोड़फोड़ की गई।

 उन्होंने कहा कि ईशनिंदा के आरोपी ईसाई सफाईकर्मी का घर भी तोड़ दिया गया। इस बीच पंजाब पुलिस प्रमुख उस्मान अनवर ने कहा कि पुलिस प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर रही है और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। अधिकारी ने कहा कि शांति समितियों के साथ मिलकर स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास जारी हैं और पूरे प्रांत में पुलिस को चौकस कर दिया गया है।

 अनवर ने कहा, “ ईसाई समुदाय के सदस्य क्षेत्र के सहायक आयुक्त को भी लोगों के खिलाफ होने के बाद वहां से हटा दिया गया है।” इस बीच ‘डॉन’ समाचार पत्र ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि ईसाई नेताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस मूकदर्शक बनी रही। बाद में, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पाकिस्तान दंड संहिता की धारा 295बी और 295सी के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की। 

चर्च ऑफ पाकिस्तान के अध्यक्ष बिशप आजाद मार्शल ने ‘एक्स’ (ट्यूटर) पर कहा कि बाइबिल का अपमान किया गया है और ईसाइयों पर “पवित्र कुरान का उल्लंघन करने का झूठा आरोप लगाया गया है” और उन्हें प्रताड़ित किया गया है। उन्होंने मांग की, “हम कानून प्रवर्तन और न्याय प्रदान करने वालों से न्याय और कार्रवाई की मांग करते हैं और सभी नागरिकों की सुरक्षा के लिए तुरंत हस्तक्षेप करें और हमें आश्वस्त करें कि हमारी अपनी मातृभूमि में हमारा जीवन मूल्यवान है जिसने अभी-अभी स्वतंत्रता और आजादी का जश्न मनाया है।”

ये भी पढ़ें:- Helicopter Crash: नाइजीरिया में वायुसेना का हेलीकॉप्टर हुबचाव अभियान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त

संबंधित समाचार