राष्ट्रपति मुर्मू कोलकाता में अत्याधुनिक युद्धपोत का जलावतरण, नशामुक्ति अभियान की करेंगी शुरुआत

राष्ट्रपति मुर्मू कोलकाता में अत्याधुनिक युद्धपोत का जलावतरण, नशामुक्ति अभियान की करेंगी शुरुआत

कोलकाता। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बृहस्पतिवार को कोलकाता का दौरा करेंगी और इस दौरान वह भारतीय नौसेना के अत्याधुनिक युद्धपोत का जलावतरण और एक नशामुक्ति अभियान की शुरुआत करेंगी।

एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि मुर्मू हुगली नदी के तट पर ‘गार्डन रीच शिपबिल्डर्स इंजीनियर्स लिमिटेड’ (जीआरएसई) केंद्र में भारतीय नौसेना के ‘प्रोजेक्ट 17 अल्फा’ के छठे नौसैन्य युद्धपोत ‘विंध्यगिरि’ का जलावतरण करेंगी जिससे भारत की समुद्री ताकत में और इजाफा होगा। परियोजना के तहत पहले युद्धपोत का जलावतरण 2019 और 2022 के बीच हुआ था।

यह तीसरा और आखिरी युद्धपोत है जिसका कोलकाता स्थित युद्धपोत निर्माता ने परियोजना के तहत नौसेना के लिए निर्माण किया है। अधिकारी ने कहा कि उपकरण और पी17ए जहाजों की प्रणालियों के लिए 75 प्रतिशत ऑर्डर स्वदेशी कंपनियों से है जिसमें सूक्ष्म, लघु एवं मझौले उद्यम (एमएसएमई) भी शामिल हैं। यह अत्याधुनिक युद्धपोत आधुनिक उपकरणों से लैस है और सेवा के लिए भारतीय नौसेना को सौंपे जाने से पहले इसका व्यापक परीक्षण किया जाएगा। पी17ए निर्देशित मिसाइल युद्धपोत हैं।

प्रत्येक युद्धपोत की लंबाई 149 मीटर है। इसका वजन लगभग 6,670 टन और गति 28 समुद्री मील है। ये वायु, सतह और सतह से नीचे तीनों आयामों में खतरों को बेअसर करने में सक्षम है। राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान राष्ट्रपति मुर्मू यहां राजभवन में ब्रह्म कुमारी द्वारा आयोजित ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ के तहत ‘मेरा बंगाल, व्यसन मुक्त बंगाल’ अभियान का आरंभ करेंगी।

पिछले साल राष्ट्रपति चुने जाने के बाद मुर्मू का पश्चिम बंगाल का यह दूसरा दौरा है। इससे पहले उन्होंने मार्च में राज्य का दौरा किया था। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति की यात्रा के मद्देनजर कोलकाता में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और कई सड़कों पर यातायात को नियंत्रित किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - मणिपुर में भूस्खलन से राजमार्ग अवरूद्ध, कम से कम 500 वाहन फंसे 

ताजा समाचार

बहराइच: महाराणा प्रताप के शौर्य और बलिदान से प्रेरणा लें युवा पीढ़ी, धूमधाम से मनाई गई जयंती
श्रीनगर में अब नहीं है कोई स्थानीय आतंकवादी: श्रीनगर पुलिस
जौनपुर में पेयजल के लिए हाहाकार, महिलाओं ने सभासद प्रतिनिधि को बनाया बंधक-Video
लखीमपुर-खीरी: सपा सरकार में दंगा होता था, रोज लगता था कर्फ्यू...अब किसी की आंख दिखाने तक की हिम्मत नहीं- सीएम योगी
बरेली: गर्मी में कॉटन की प्रिंटेड टी-शर्ट रखेगी कूल, बाजार में बढ़ी डिमांड
गोंडा: कुर्क होगी रंगदारी मांगने के आरोपी की संपत्ति, डुग्गी मुनादी कराकर पुलिस ने घर पर चस्पा की कुर्की की नोटिस