मुरादाबाद: बकाया गन्ना भुगतान कराने को लेकर रालोद का धरना, मुख्यमंत्री को संबोधित कर सौंपा ज्ञापन
मुरादाबाद, अमृत विचार। राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारियों ने गन्ना का बकाया भुगतान और नदियों के पानी से बर्बाद फसलों का मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर गन्ना भवन पर धरना प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला गन्ना अधिकारी रामकिशन को सौंपा।
गुरुवार को रालोद के राष्ट्रीय जयंत चौधरी गन्ना भवन मुरादाबाद में किसानों की विभिन्न समस्याओं एवं बकाया भुगतान को लेकर धरने पर बैठे। यह कार्यक्रम रालोद के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधायक मीरापुर चंदन चौहान के नेतृत्व में हुआ। उन्होंने कहा कि किसानों की गन्ना समस्या का निराकरण नहीं हो रहा है।
किसानों ने कहा, 80 करोड रुपये चीनी मिलों पर बाकी हैं। चीनी मिल किसानों को बकाया अदा नहीं कर रही हैं। नदियों के पानी से किसानों की फैसले बर्बाद हो गई हैं। सरकार किसानों को मुआवजा दे। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में कहा कि चीनी मिलों के खिलाफ उचित कार्रवाई कर गन्ने का बकाया अविलंब ब्याज सहित भुगतान कराया जाए। अक्टूबर से नवीन गन्ना पेराई सत्र प्रारंभ हो रहा है।
घोषणापत्र के अनुसार, 14 दिन में गन्ने के भुगतान को तय किया जाए। नए सत्र में किसानों को उनकी सुविधा के अनुरूप किसी भी चीनी मिल अथवा गन्ना क्रय केंद्र पर गन्ना आपूर्ति करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। इस मौके पर जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी, फिजा उल्ला चौधरी, गौरव, वीरेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, राशिद, जाबरखां, रोबिन चौधरी, अमन ढिल्लो, वेदप्रकाश ढिल्लो आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को करेंगे विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण
