उत्तरकाशी:  रास्ते में टहल रहे बुजुर्ग को बस ने रौंदा, मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

उत्तरकाशी, अमृत विचार। उत्तरकाशी जिले के यमुनोत्री हाईवे को एक बड़ा हादसा हो गया। एक बस तेज गति बस ने रास्ते में चल रहे बुजुर्ग को कुचल दिया। वृद्ध की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 

बुजुर्ग का नाम नथु पुत्र सुनकु उम्र 80 बताई जा रही है और वह मुराड़ी गांव के निवासी थे। हमेशा की तरह वो दोपहर में टहलने निकले थे। इस दौरान सामने से आ रही टीजीएमओ की बस संख्या यूके07 पीसी 0787 ने उन्हें रौंद दिया।

इस दौरान उनकी मौके पर जान चली गई। पुलिस बस को कब्जे में लेकर वाहन चालक को चौकी ले गई। एसआई विक्रम तोमर ने बताया कि पंचनामे की कार्यवाही की जा रही है। परिजनों की तहरीर के बाद अग्रिम कार्यवाई की जाएगी। 

 

संबंधित समाचार