UP Congress News : प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का बड़ा बयान - अमेठी से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ / वाराणसी, अमृत विचार। यूपी में लोकसभा चुनाव से पहले बयानों और दावों का दौर शुरू हो चुका है। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है। अजय राय ने कहा कि राहुल गांधी आगामी लोकसभा चुनाव यूपी की अमेठी लोकसभा सीट से लड़ेंगे। ये बयान ऐसे समय में आया है जब भाजपा लोकसभा चुनावों की तैयारी में लगी है। कांग्रेस अध्यक्ष ने वाराणसी के बाबतपुर हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा नेता स्मृति ईरानी कहती थीं कि कमल का बटन दबाएंगे तो चीनी 13 रुपये किलो मिलेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा चुनावों से पहले केवल वादे करती है और बाद में भूल जाती है। उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद बौखला गई हैं और इस बार अमेठी की जनता उन्हें सबक सिखाने का काम करेगी।   

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि अमेठी की जनता चाहती है कि बतौर सांसद राहुल गांधी उनके क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करें। इसको लेकर भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि अगर राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ना चाहते थे तो क्यों हारने कि बाद वहां दोबारा झांकने तक नहीं गए। 

ये भी पढ़ें - बिबेक देबरॉय का बयान उनके अधिकार क्षेत्र का उल्लंघन : मायावती         

संबंधित समाचार