हल्द्वानी: नैनीताल मोटर्स से पुरानी कार का लोन चुकवाया, नई कार भी ले गया

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

अल्मोड़ा निवासी युवक के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, लोन का झांसा देकर की धोखाधड़ी 

हल्द्वानी, अमृत विचार। ग्राहक ने नई कार लेने के नाम पर अपनी पुरानी कार का लोन कार शोरूम स्वामी से चुकता करवा दिया और नई कार पर लोन लेकर कार की कीमत चुकाने की बात कही। वह पुरानी कार एक्सचेंज कर नई कार तो ले गया लेकिन नई कार पर लोन नहीं लिया। पीड़ित शोरूम कर्मी की शिकायत पर पुलिस ने संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

रामपुर रोड स्थित नैनीताल मोटर्स के महाप्रबंधक समीर नंदवानी निवासी चीनपुर, कुसुमखेड़ा ने पुलिस को तहरीर सौंपकर बताया कि बीती 7 फरवरी को हेमंत सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी ग्राम कफड़ा, अल्मोड़ा उनके शोरूम पर आया। वह अपनी कार संख्या यूके 04 एएच 9862 के साथ आया था।

हेमंत ने उस कार के बदले नई मारुति वैगन आर पसंद की। कंपनी ने पुरानी कार की कीमत 3.40 लाख रुपये आंकी जबकि नई कार की कीमत 6,36,521 रुपये थी। हेमंत ने 1.07 लाख रुपये नगदी जमा की। पुरानी कार की कीमत और नगदी देने के बाद नई कार के 1,71,421 रुपये की रकम शेष रह गई थी। चूंकि उसकी पुरानी कार महेंद्रा फाइनेंस से लोन पर थी। उस समय तक पुरानी कार पर 3,56,499 रुपये का बकाया था।

हेमंत ने महाप्रबंधक समीर को यह विश्वास दिलाया कि यह ऋण नैनीताल मोटर्स की ओर से चुकता कर दिया जाए। इस तरह पुरानी कार बेचने को एनओसी मिल जाएगी। फिर नई कार की कोटेशन पर लोन लेकर बाकी की रकम और लोन में चुकता की गई रकम दोनों चुका देगा।

इस पर समीर ने नैनीताल मोटर्स से हेमंत के लोन के 3,56,499 रुपये अदा करवा दिए। इसके बाद ग्रहक अब नई कार के लिए लोन प्रक्रिया पूरी नहीं कर रहा है,  न ही अभी तक कंपनी को एनओसी दी है। फोन करने पर बार-बार टरका रहा है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने हेमंत सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
 

संबंधित समाचार