Uttarakhand Weather: प्रदेशभर में तीन दिन तक जमकर बरसेंगे मेघ, इन जिलों के लिए जारी हुआ रेड अलर्ट 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

देहरादून, अमृत विचार। उत्तराखंड में मंगलवार से अगले तीन दिन तक भारी बारिश की संभावना है। मंगलवार को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, टिहरी और बागेश्वर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हो चुका है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान करते हुए इन जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है। जबकि, दूसरी तरफ हरिद्वार, उत्तरकाशी, चमोली, उधम सिंह नगर और पिथौरागढ़ जिले के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। 

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार और बुधवार को टिहरी, देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। कहा, इन तीन दिनों में प्रदेश भर के सभी इलाकों में तेज बारिश होने की आशंका है।

 

 

संबंधित समाचार