हल्द्वानी: शादी के तीन माह बाद ही दे दिया 3 तलाक
हल्द्वानी, अमृत विचार। शादी के महज तीन माह में ही दाम्पत्य जीवन में खटास आ गई और पति ने तीन तलाक दे दिया। जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया। जहां महिला ने अपनी पति से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
बनभूलपुरा पुलिस को सौंपी तहरीर में इंद्रानगर निवासी महिला ने कहा है कि उसकी शादी 3 माह पूर्व इंद्रानगर में रहने वाले मोहम्मद वाहिद से हुई थी। शादी के बाद से ही वाहिद उसके साथ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दे रहा है। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो वाहिद ने महिला को आवेश में आकर तीन तलाक दे दिया।
जब महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की तो उसके पति ने उससे माफी मांग कर आगे से किसी भी तरह की हरकत न करने की बात कही, लेकिन वाहिद कुछ दिन के बाद फिर से मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने लगा। जिससे महिला काफी भयभीत है। महिला को अपनी जान माल का खतरा है। महिला ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
