टनकपुर: श्यामलाताल झील के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति मिली
टनकपुर, अमृत विचार। श्यामलाताल क्षेत्र को एक टूरिज्म के रूप में विकसित किए जाने के लिए श्यामलाताल झील का लेक फ्रंट डेवलपमेंट का विकास कार्य के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो गयी हैं।
यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने बताया की 13 जिले 13 डेस्टिनेशन योजना के अंतर्गत जनपद चम्पावत के अंतर्गत श्यामलाताल क्षेत्र को एक टूरिज्म के शहर के रूप में विकसित किए जाने के लिए श्यामलाताल झील का लेकफ्रंट डेवलपमेंट के विकास कार्य के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 अंतर्गत कार्यदाई संस्था उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम लोहाघाट को 490.94 लाख (4 करोड़ 90 लाख 94 हजार) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हुई है।
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रस्तावित कार्यों के अंतर्गत श्यामलाताल झील के चारों ओर पाथ वे का विकास, टिफिन टॉप के लिए ट्रैक रूट का विकास, क्षेत्र में अवस्थित तीनों झीलों श्यामलाताल, अथरबंडा और रुद्रबंडा को जोड़ते हुए लेक ट्रेल का विकास, कैफेटेरिया का निर्माण, एडवेंचर पार्क का विकास, बैंडस्टैंड एवं पार्क का विकास, ओपन एयर थिएटर का निर्माण, साइक्लिंग ट्रेल का विकास, बोटस्टैंड की स्थापना, फ्लोटिंग गार्डन का विकास तथा बर्ड वाचिंग हेतु प्लांटेशन का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वीकृत धनराशि से मदानुसार गुणवत्तापूर्ण यथाशीघ्र कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
