पीलीभीत: बन रहे थे पूरनपुर के कोतवाल, अचानक बदला आदेश और कमल बन गए वाचक..जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पीलीभीत, अमृत विचार। जनपद की कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए इसे और मजबूत बनाने को एसपी ने कई थानाध्यक्ष बदल दिए। अमरिया, बिलसंडा और सेहरामऊ उत्तरी के प्रभारियों से थाने की कमान छिन गई और साइड पोस्टिंग ही पा सके। पूरनपुर कोतवाली में नई तैनाती को लेकर आदेश कुछ ही देर में बदला और अमरिया से हटाकर पूरनपुर भेजे गए इंस्पेक्टर को निराशा हाथ लगी। जबकि दूसरे इंस्पेक्टर वाचक से वापस एक थाने के प्रभारी निरीक्षक पद पर काबिज होने में कामयाब हुए। 

एसपी ने शुक्रवार रात जनपद के थाना प्रभारियों की तबादला एक्सप्रेस दौड़ाई। सेहरामऊ उत्तरी के कांत कुमार शर्मा को प्रभारी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन इकाई पद पर तैनाती दी गई। इनके हटाए जाने के पीछे बीते दिनों हुई सिलसिलेवार चोरी की घटनाओं को वजह माना जा रहा है।  उनके स्थान पर अब तक घुंघचिहाई थाने में तैनात रहे इंस्पेक्टर मदन मोहन चतुर्वेदी को सेहरामऊ उत्तरी की कमान सौंपी गई है। 

घुंघचिहाई थाने में तैनाती को लेकर किसान नेताओं से उनकी अनबन हुई थी। जिसके बाद से ही उनके स्थानांतरण की चर्चाएं तेज हो गई थी। ताकि विवाद को शांत कराया जा सके। अब इस तबादले को इसी से जोड़कर देखा जाता रहा। वहीं, इंस्पेक्टर रामसेवक को घुंघचिहाई थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनके लंबे समय बाद मिली तैनाती को लेकर एक जनप्रतिनिधि से करीबी की चर्चाएं तेज हो गई। इसके अलावा बिलसंडा के इंस्पेक्टर सुरेंद्र पाल सिंह भी हटा दिए गए। उन्हें प्रभारी सीसीटी सैल बनाया गया है।  इनकी  बिलसंडा के व्यापारियों आदि ने बीते दिनों एसपी से शिकायतें की थी। 

अब बिलसंडा में अजय कुमार को प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। बरखेड़ा के इंस्पेक्टर मनोज कुमार मिश्रा की हाल ही में शिकायत हुई थी। जिसके बाद अब उन्हें रिट सैल का प्रभारी बनाए जाने पर शिकायतों पर ही गाज गिरने की बात चर्चाओं में आ गई है। उनके स्थान पर दरोगा राजवीर सिंह परमार को बरखेड़ा का एसओ बनाया गया। हजारा के एसओ ब्रजवीर सिंह को अमरिया का एसओ बनाया गया है। एसएसआई कोतवाली प्रमेंद्र कुमार हजारा के एसओ बनाए गए।

अचानक बदले तैनाती आदेश से चर्चाएं तेज
बता दें कि एसपी की ओर से जारी की गई तबादला सूची में पूरनपुर कोतवाल आशुतोष रघुवंशी को हटाकर वाचक पुलिस अधीक्षक पद पर तैनाती दी गई थी। इनके स्थान पर अमरिया से इंस्पेक्टर कमल सिंह को पूरनपुर का कोतवाल बनाने के आदेश कर दिए गए। मगर कुछ ही समय बाद आदेश बदला और कमल सिंह वाचक पुलिस अधीक्षक बना  दिए गए। आशुतोष रघुवंशी को सुनगढ़ी थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। सुनगढ़ी इंस्पेक्टर जगत सिंह अब पूरनपुर के नए कोतवाल होंगे।  रात भर में बदला तैनाती आदेश चर्चा का विषय बना रहा।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: तिरपाल से ढका मिला मृत गोवंश, दो बीमार, चारा काटने की मशीन भी खराब

 

संबंधित समाचार