उष्णकटिबंधीय तूफान इडालिया के अमेरिका की तरफ बढ़ने के आसार 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

मियामी। मेक्सिको के तट पर रविवार को बना उष्णकटिबंधीय तूफान ‘इडालिया’ दक्षिण अमेरिका की तरफ बढ़ सकता है। राष्ट्रीय तूफान केंद्र ने यह पूर्वानुमान जताया है। केंद्र के मुताबिक, रविवार को स्थानीय समयानुसार शाम पांच बजे ‘इडालिया’ मेक्सिको के कोजुमेल से लगभग 153 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व में था और यह 64 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से बह रही हवाओं के साथ 4.8 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ रहा है।

केंद्र के अनुसार, ‘इडालिया’ के मंगलवार को मेक्सिको की खाड़ी में तूफान का रूप अख्तियार करने और फिर उत्तर-पूर्व में फ्लोरिडा के पश्चिमी तट की तरफ बढ़ने के आसार हैं। तूफान के दौरान 119 किलोमीटर प्रति घंटे से उससे अधिक रफ्तार से हवाएं चलती हैं।

केंद्र ने बताया कि ‘इडालिया’ बुधवार को 160 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक रफ्तार से चलने वाली हवाओं के साथ फ्लोरिडा में दस्तक दे सकता है। इससे यह श्रेणी-2 का तूफान बन जाएगा। फ्लोरिडा के पश्चिमी तट के एक विशाल हिस्से में समुद्र का 3.4 मीटर तक पानी भर सकता है, जिससे वहां विनाशकारी बाढ़ आने की आशंका है। 

यह भी पढ़ें- भारत 2047 में दुनिया का नेतृत्व करेगा: जगदीप धनखड़ 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर
प्राप्त की गई डिग्री केवल शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज के प्रति नैतिक दायित्व का प्रतीक है : केजीएमयू के 21वां दीक्षांत समारोह में बोलीं आनन्दी बेन पटेल
लखनऊ विश्वविद्यालय की ऐतिहासिक उपलब्धि: तंजानिया के शोधार्थी को भारत-तंजानिया माध्यमिक शिक्षा पर रिसर्च के लिए मिली पहली अंतरराष्ट्रीय PhD
Bhatkhande Sanskriti Vishwavidyalaya: संजू का तबला, हरिहरन की गायकी और शोवना नारायण का कथक रहा आकर्षण