अमेठी: चोरी की सरिया और नगदी के साथ चार शातिर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमेठी, अमृत विचार। थाना जामो पुलिस ने चोरी की 134 कुंतल कुन्तल सरिया व चोरी की सरिया की बिक्री के एक लाख 64 हजार रूपये के साथ चार लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस टीम द्वारा पकड़ी गई सरिया की कीमत आठ लाख रुपया बताई जा रही है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। 

थाना जामो के थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह मय हमराही को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक हरे रंग के बिना नंबर की टैक्टर ट्राली पर तीन व्यक्ति चोरी की सरिया लेकर भीखीपुर बरौलिया की तरफ आ रहे हैं। पुलिस टीम द्वारा बरौलिया चौराहे के पास सघनता से चेकिंग की जाने लगी तभी मवई से गोरियाबाद चौराहे की तरफ नहर की पटरी की तरफ से एक ट्रैक्टर आता हुआ दिखाई दिया। जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो ट्रैक्टर पर बैठे व्यक्ति भागने लगे। 

उसी दौरान पुलिस टीम द्वारा घेरकर पकड़ लिया गया। पुलिस टीम द्वारा शिवम सिंह उर्फ मोनू सिंह पुत्र शैलेन्द्र प्रताप सिंह निवासी अमरबोझ मजरे बरौलिया, शिव विवेक सिंह पुत्र स्व. शिवराम सिंह निवासी बरौलिया थाना जामो, कैलाश नाथ तिवारी उर्फ अनुज तिवारी पुत्र हरिकेश तिवारी निवासी ग्राम उतेलवा रोड नम्बर चार थाना कमरौली व सतीश यादव निवासी ग्राम अतरवा को गिरफ्तार किया गया है। 

ट्रैक्टर-ट्राली पर लदी सरिया व बरामद रूपयों के बारे में पूछने पर शिवम सिंह व शिव विवेक सिंह ने बताया कि उक्त सरिया चोरी की है व बरामद रूपये चोरी की सरिया की बिक्री से मिला है तथा यह भी बताया कि बीते 18 अगस्त को ट्रक संख्या यूपी 44 टी 6023 में ट्रक ड्राइवर रामजी उपाध्याय पुत्र गोमती प्रसाद उपाध्याय निवासी पूरे मोती थाना जामो ट्रक में चोरी की सरिया लादकर लाया था। 

सतीश यादव पुत्र बब्बन यादव निवासी अतरवा मजरे भोंये थाना जामो के साथ ले आकर बेंच रहे थे। उसी से हम लोग खरीदे थे। ट्रैक्टर ट्राली पर लदी सरिया चोरी की है। जिसे कैलाश नाथ तिवारी उर्फ अनुज तिवारी ने खरीदा है। उक्त सरिया चोरी के संबन्ध में थाना चिनहट लखनऊ में मुकदमा दर्ज है। 

इस सम्बंध में थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने इस मामले में आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है साथ ही चार लोगों को जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि वांछित रामजी उपाध्याय व अनिल सिंह उर्फ रिंकू सिंह की तलाश के लिये टीम गठित कर दी गई है।

यह भी पढ़ें:-यूपी बोर्ड ने बढ़ाई 9वीं और 11वीं में पंजीकरण कराने की तारीख, जानें अब क्या है अंतिम तिथि

संबंधित समाचार