चीन की यात्रा पर ब्रिटेन के विदेश मंत्री क्लेवरली, दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत करने पर करेंगे चर्चा

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

बीजिंग। ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली ने बुधवार को चीन की बहुप्रतीक्षित यात्रा शुरू की। दोनों देशों के बीच हाल के वर्षों में कमजोर हुए द्विपक्षीय संबंधों को स्थिर करने की कोशिश के तहत वह यहां पहुंचे हैं। ब्रिटेन के किसी विदेश मंत्री की पिछले पांच वर्षों में चीन की यह पहली यात्रा है। यह, पूर्व ब्रिटिश उपनिवेश हांगकांग में नागरिक स्वतंत्रताओं पर पाबंदी, शिंजियांग क्षेत्र में मुस्लिम अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न, रूस के लिए चीन के समर्थन और अमेरिका के साथ ब्रिटेन के करीबी सुरक्षा संबंधों को लेकर दोनों देशों (ब्रिटेन और चीन) के रिश्तों के कमजोर पड़ने को रेखांकित करती है।

 क्लेवरली ने सबसे पहले उपराष्ट्रपति हान झेंग से मुलाकात की, जिन्होंने कहा कि यह यात्रा द्विपक्षीय संबंधों के स्थिर विकास को बढ़ावा देगी। क्लेवरली दिन में अपने चीनी समकक्ष वांग यी से मिलेंगे, जो सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी विदेश मामलों के शीर्ष अधिकारी हैं और हाल में वह अपने पूर्वाधिकारी छिन कांग को हटाये जाने के बाद अपने पूर्व पद पर फिर से बहाल हुए हैं।

 मंगलवार को, चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा कि ब्रिटेन ‘‘परस्पर सम्मान, परस्पर सहमति बढ़ाने और चीन-ब्रिटिश संबंधों के स्थिर विकास को बढ़ावा देने लिए हमारे साथ मिलकर काम करेगा।’’ क्लेवरली ने कहा है कि वह शिंजियांग और हांगकांग जैसे मुद्दे उठाएंगे और उनके इस बात पर जोर देने की उम्मीद है कि वैश्विक मंच पर चीन अपने प्रभाव का इस्तेमाल जिम्मेदारी के साथ करे, जिसमें यूक्रेन में रूस के आक्रमण को मदद बंद करना और दक्षिण चीन सागर में भू-राजनीतिक तनाव घटाना शामिल है।

ये भी पढ़ें:- Pakistan: पाकिस्तान से रिहा हुए 75 अफगान कैदी, स्वदेश लौटे

संबंधित समाचार