प्रयागराज : इविवि में अब NRI को मिलेगा विदेशी छात्र कोटे से प्रवेश

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) में विदेशी छात्रों के लिए प्रवेश की प्रक्रिया की तैयारी शुरू कर दी गई है। इविवि ने पहली बार भारतीय मूल के व्यक्तियों (पीआईओ) और भारत में रह कर पढ़ाई करने वाले विदेशी नागरिक (आईसीआई) कार्डधारक, प्रवासी भारतीय (एनआरआई) व एनआरआई पाल्य श्रेणी के छात्रों को भी विदेशी छात्र कोटे में प्रवेश देने का निर्णय लिया है। 20 सितंबर तक आवेदन करने के ल लिए तिथि घोषित की गयी है। 

मालूम हो कि मौजूदा समय में इविवि में 6 विदेशी छात्र हैं। जो अफगानिस्तान, अफ्रीका और जर्मनी के हैं। जबकि इविवि में प्रत्येक पाठ्यक्रम में 20 फीसदी अतिरिक्त सीटें विदेशी छात्रों के लिए आरक्षित की गयी हैं। नई व्यवस्था के लागू होने के बाद से विदेशी छात्र कोटा की सीटों इस बार प्रवेश अधिक संख्या में हाेने की संभावना जताई जा रही है। 

इविवि की फॉरेन अफेयर्स कमेटी के चेयरमैन प्रो.विष्णु प्रभाकर ने बताया कि नई व्यवस्था के लिए एकेडमिक काउंसिल से मंजूरी दे दी गयी है। स्नातक, परास्नातक, व्यावसायिक पाठ्यक्रमों और पीएचडी में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कराई गयी है। आवेदन पत्र और ‘अंतरराष्ट्रीय छात्र प्रवेश दिशा-निर्देश 2023-24’ इविवि की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। 20 सितंबर रात 11.59 बजे तक ईमेल [email protected] पर आवेदन भेजे जा सकते हैं। आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा।

ये भी पढ़ें -लोहिया संस्थान में किडनी, लिवर और बोन मैरो ट्रांसप्लांटेशन सेंटर के निर्माण का रास्ता साफ, सरकार ने जारी किया बजट

संबंधित समाचार