VIRAL VIDEO: बहुमंजिला इमारत के खतरनाक किनारे पर दौड़ा बच्चा, आगे जो हुआ देख थम जाएंगी सांसें

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

छोटे बच्चे कई बार अनजाने में ऐसी गलतियां कर जाते हैं जिससे उनका बहुत बड़ा नुकसान हो जाता है। वहीं बच्चों की शैतानियां और शरारतें कभी-कभी इतनी बढ़ जाती हैं कि उनके माता-पिता को इस सबका अंजाम भुगतना पड़ता है। ऐसे में ये जरूरी होता है कि पेरेंट्स उनकी हर पल केयर करें। हालांकि अपने हजारों कामों के चलते कई बार पेरेंट्स का ध्यान बच्चों पर से हट जाता है। ध्यान हटने की वजह से बच्चों के साथ छोटे-बड़े हादसे हो जाते हैं। 

अब जरा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखिए। इस वीडियो में एक बच्चा एक बहुमंजिला इमारत के खतरनाक किनारे पर चलता और दौड़ता हुआ नजर आ रहा है। बच्चे की उम्र 3 साल के आसपास प्रतीत होती है। वीडियो में आप खुद देख सकते हैं कि बच्चा खुली खिड़की से निकलकर सीधे इमारत के सबसे खतरनाक हिस्से पर चलने लगता है। वह दौड़ते-दौड़ते रूम की बालकनी तक जाता है। फिर वह बालकनी में उतरने की कोशिश करता है, लेकिन उतर नहीं पाता। वहीं इसके वह वापस चलकर दोबारा खिड़की की तरफ चला जाता है। इस दौरान एक-दो बार बच्चे का पैर भी लड़खड़ाता है। हालांकि गनीमत रही कि बच्चा खुद को संभाल लेता है और खिड़की से वापस अंदर चला जाता है। 

ये वीडियो स्पेन की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, बच्चा के माता-पिता नहा रहे थे। बच्चा अकेला पड़ गया था, इसलिए वह अनजाने में खिड़की से उतरकर इमारत के किनारे पर आ गया था। बच्चे को किनारे पर दौड़ता देख सामने वाले अपार्टमेंट में मौजूद एक लड़की ने इसका वीडियो बना लिया। जबकि उसके पिता बच्चे को बचाने के लिए सीधे सिक्योरिटी के पास दौड़ पड़े। 

वहीं इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने बच्चे के माता-पिता को लताड़ना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने कहा, 'मेरा दिल तो मुंह में आ गया था।' जबकि दूसरे ने कहा, 'बहुत खराब पेरेंटिंग है।' एक अन्य यूजर ने बच्चे के पेरेंट्स के सपोर्ट में कहा, 'हमें तब तक किसी को जज नहीं करना चाहिए, जब तक हम इस घटना के पीछे का पूरा सच ना जान लें'।

ये भी पढे़ं- धूप से स्किन हो चुकी है डल तो इन घरेलू नुस्खों को आजमाएं, आपके चेहरे पर दोबारा लौटेगी खोई हुई रंगत


संबंधित समाचार