Krishna Janmashtami : फोड़ी मटकी तो गूंजा हाथी घोड़ा पालकी - जय कन्हैया लाल की 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अतरौली/ हरदोई, अमृत विचार। अतरौली चौराहा स्थित ओम रामवती कान्वेंट पब्लिक स्कूल में बुधवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बच्चों ने मटकी फोड़ते हुए बड़ी धूमधाम से मनाया । प्रबन्धक रितिक सिंह व प्रधानाचार्य रिया सिंह ने गणेश व श्रीकृष्ण की पूजा करके कार्यक्रम की शुरुआत कराई। जिसमें कक्षा नर्सरी से सात तक के बच्चों ने भाग लिया। स्कूल में बच्चों द्वारा मीनार बनाकर जैसी ही मटकी फोड़ी गई तो जय कन्हैया लाल की हांथी घोड़ा पालकी के उद्घोष  से विद्यालय गूंज गया। बच्चों ने सुदामा-कृष्ण मित्रता की नाट्य प्रस्तुति दी। 

प्रधानाचार्य रिया सिंह,प्रबन्धक रितिक सिंह,चेयरमैन पूर्व जिला पंचायत सदस्य ओमप्रकाश सिंह उर्फ उमा सिंह ने बच्चों को भगवान श्रीकृष्ण के जीवन के बारे में बताया और बच्चों का मनोबल बढ़ाया। नन्मुन्हे बच्चे श्रीकृष्ण,राधा रानी,यशोदा,वासुदेव इत्यादि बनकर आए और झांकियां निकाली। सुदामा श्रीकृष्ण मिलन का नाटक व राधा कृष्ण की लीला प्रस्तुत कर मनमोहा। रमा बाजपेई,विवेक सिंह तोमर,रवि मिश्र,सरोज,वन्दना,आरती,आमरीन,लक्ष्मी आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -Krishna Janmashtami : नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की... उल्लास में डूबा दरियाबाद

संबंधित समाचार