Jawan : सुपरहीरो बनकर उभरे शाहरुख खान, कंगना रनौत ने बताया सिनेमा का 'भगवान'...'जवान' की तारीफ में कही ये बात

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। शाहरुख खान की फिल्म जवान सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने शाहरुख खान और उनकी फिल्म जवान की तारीफ की है। कंगना रनौत ने सोशल मीडया पर पोस्ट शेयर किया है।

कंगना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर लिखा, नब्बे के दशक के लवर बॉय बनकर खूब पॉपुलैरिटी बटोरी। फिर एक दशक तक शाहरुख खान ने बहुत स्ट्रगल किया अब वह 50 से अधिक उम्र में लोगों के मास सुपरहीरो बनकर उभरे हैं। यह रियल लाइफ में किसी महानायक वाली कहानी से कम नहीं है।

1

उन्होंने आगे कहा कि मुझे वह समय याद है जब लोगों ने उन्हें नजर अंदाज कर दिया था और उनकी पसंद का मजाक उड़ाया था, लेकिन उनका संघर्ष उन सभी कलाकारों के लिए मास्टर क्लास है, जो लंबे करियर का आनंद ले रहे है। उन्हें सीखना चाहिए कि किस तरह एक बार फिर खुद को दोबारा खड़ा करें और स्थापित करें। शाहरुख खान सिनेमा के भगवान हैं, जिनकी भारत को न केवल उनके हग्स और डिंपल के कारण जरूरत है, बल्कि दुनिया को बचाने के लिए जरूरी है। 

ये भी पढ़ें : Happy Birthday Asha Bhosle : 90 वर्ष की हुईं आशा भोसले, 'सावन आया' से की करियर की शुरुआत...जानें उनसे जुड़ी खास बातें

संबंधित समाचार