बरेली: बहन से छेड़छाड़ का लिया बदला, हिस्ट्रीशीटर साढ़ू के साथ मिलकर युवक को उतारा मौत के घाट

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। बिथरी चैनपुर थाना पुलिस ने रजऊ परसपुर में हुए युवक की हत्या का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में एक हिस्ट्रीशीटर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, मृतक ने एक आरोपी की बहन से छेड़छाड़ और उसके पिता के साथ मारपीट की थी। जिसका बदला लेने के लिए आरोपी ने अपने हिस्ट्रीशीटर साढ़ू के साथ मिलकर युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी। 

दरअसल, बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के रजऊ परसपुर निवासी अभय सोनकर के 25 वर्षीय बेटे प्रदीप बीती 7 सितंबर को बिना बताए घर से चला गया था। जिसका शव अगले दिन सुबह करीब 8 बजे गांव के पास रसुइया के जंगल में पड़ा मिला था। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था और आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई थी। इस बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रसुइया रेलवे फाटक के पास से दो आरपियों चंचल राजपूत और उसके हिस्ट्रीशीटर साढ़ू पप्पू को गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस की पूछताछ में आरोपी चंचल ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान वह पंजाब में रहकर काम करता था। जबकि उसका परिवार गांव में ही रहता था। इस दौरान बीते साल पड़ोस में रहने वाले प्रदीप ने उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ की थी, जिसका विरोध करने पर उसके पिता के साथ मारपीट की गई। जिसकी जानकारी होने पर उसने बदला लेने की ठान ली और शाही थाना क्षेत्र के भमौरा गांव निवासी अपने साढ़ू के साथ प्रदीप की हत्या की साजिश रची। वहीं बीती 6 सितंबर की शाम को मौका मिलते ही दोनों आरोपी प्रदीप को रसुइया के जंगल में ले गए और उसे शराब पिलाई। जिसके बाद उसी की टी-शर्ट से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

ये भी पढ़ें- बरेली: दुष्कर्म पीड़िता का बारादरी पुलिस पर गंभीर आरोप, बोली- 'बयान बदलने का बना रही दबाव'

संबंधित समाचार