अल्मोड़ा: निजी संस्थान के खिलाफ फूटा छात्रों का गुस्सा, फूंका पुतला 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार। नगर के एक निजी संस्थान व उसके निदेशक पर उसी संस्थान के पूर्व पैरामेडिकल के छात्रों  ने धोखाधड़ी और उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। छात्रों का कहना है कि फीस के नाम पर उनसे मोटी रकम वसूल कर उन्हें विभिन्न पैरामेडिकल कोर्सों के फर्जी डिप्लोमा पकड़ा दिए गए। जिनका अब रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है। छात्रों ने विरोध में नगर के चौघानपाटा में निजी संस्थान और उसके निदेशक का पुतला दहन भी किया।  

नगर के खत्याड़ी मोहल्ले में स्थित इस निजी संस्थान के पूर्व छात्र शुक्रवार को चौघानपाटा में एकत्र हुए। छात्रों ने संस्थान और उसके निदेशक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुतला दहन किया। संस्थान के पूर्व छात्र मनोज पांडे का कहना था कि संस्थान द्वारा करीब डेढ़ सौ से अधिक बच्चों को मान्यता होने का भरोसा दिलाकर लैब टेक्नोलॉजी, रेडियोलॉजी, बैचलर और डिप्लोमा इन फिजियोथैरेपी, डेंटल और ओटी टैक्नीशियन आदि कोर्सों में मोटी फीस लेकर प्रवेश दिया। लेकिन कोर्स के खत्म होने के बाद उन्हें अरूणाचंल प्रदेश के किसी संस्थान का डिप्लोमा और सर्टिफिकेट पकड़ा दिया।

छात्रों का कहना है कि जब उत्तराखंड सरकार ने वर्ष 2014 से डिप्लोमा के रजिस्ट्रेशन बंद किए हुए तो निजी संस्थान द्वारा उन्हें धोखे में क्यों रखा गया। छात्रों का कहना था रजिस्ट्रेशन ना होने के कारण युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है और वह नौकरी के लिए दर दर भटक रहे हैं। छात्रों ने यह आरोप भी लगाया कि संस्थान द्वारा इस हंगामे के बाद एक दो दिन पहले इस संस्थान से हिमालयन गढ़वाल विवि की मान्यता पर अध्ययन कर चुके छात्रों को कुछ शर्तों पर रजिस्ट्रेशन की अनुमति की सूचना तो दी।

लेकिन जिन बच्चों को दूसरे प्रदेशों से डिप्लोमा दिलाया गया। उन्हें कोई राहत नहीं मिली है। छात्रों ने कहा है कि वह पिछले आठ दिनों से गांधी पार्क में प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन उनकी कोई सुध नहीं ले रहा है। अगर शीघ्र कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो वह उग्र आंदोलन शुरू कर देंगे।

संबंधित समाचार