रामपुर: मतदाता सरकार बनाने या हटाने के लिए वोटिंग नहीं करता- नकवी
कोई एक चुनाव केंद्र और राज्य सरकार का जनमतसंग्रह नहीं हो सकता
फोटो- कोसी पुल के पास पूर्व केंद्रीय मंत्री का स्वागत करते भाजपाई।
रामपुर, अमृत विचार। पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी शाम को रामपुर पहुंचे। रामपुर में प्रवेश के वक्त कोसी पुल पर कार्यकर्ताओं ने फूलमाला एवं पटका पहनकर स्वागत किया।
शंकरपुर स्थित अपने आवास पर कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि उपचुनाव में मतदान के मुद्दे, मूड,माहौल अलग होते हैं। मतदाता सरकार बनाने या हटाने के लिए वोटिंग नहीं करता,बल्कि स्थानीय मुद्दों पर मतदान करता है।
कोई एक चुनाव केंद्र और राज्य सरकार का जनमतसंग्रह नहीं हो सकता। कहा कि देश में तो हर महीने कही न कहीं चुनाव होते रहते हैं,इसी लिए तो एक देश एक चुनाव की जरूरत है। इस अवसर पर कृषि राज्यमंत्री सरदार बलदेव सिंह औलख,भाजपा जिला अध्यक्ष अभय गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष ख्यालीराम लोधी, ज्वाला प्रसाद गंगवार, जागेश्वर दयाल दीक्षित, कपिल आर्य,महा सिंह राजपूत,प्रदीप गुप्ता, सोनू लोधी, समर सिंह चौहान, श्रीपाल सिंह चौहान, चंद्र प्रकाश शर्मा, राजीव सक्सेना कड़क, सुनील यादव, आदि उपस्थित रहे।
