G20 Summit: जी20 में शामिल हुआ अफ्रीकी संघ, सभी सदस्य देशों ने PM मोदी का प्रस्ताव किया स्वीकार 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। अफ्रीकी संघ को जी20 का सदस्य बनाने संबंधी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रस्ताव इस प्रभावशाली समूह के सभी सदस्य देशों ने शनिवार को स्वीकार कर लिया। इसी के साथ 'ग्लोबल साउथ' का यह प्रमुख समूह दुनिया की शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं के विशिष्ट समूह में शामिल हो गया। 

मोदी ने विश्व नेताओं की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच कहा, "आप सभी के समर्थन से, मैं अफ़्रीकी संघ को जी20 में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता हूं।" इसके बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर कोमोरोस संघ के राष्ट्रपति और अफ्रीकी संघ (एयू) के अध्यक्ष अजाली असौमानी को जी20 मंच की मेज पर उनकी सीट तक ले गए। 

ये भी पढ़ें- मोदी ने जी-20 के मंच पर भी दोहराया सबके साथ सबका विकास का मंत्र 

संबंधित समाचार